झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः आरजेडी नेता जयप्रकाश नारायण यादव का बयान, कहा- मेक इन इंडिया हुआ बैक इन इंडिया में तब्दील - गोड्डा में जय प्रकाश नारायण का बयान

गोड्डा में संसद में उठे राहुल गांधी के रेप इन इंडिया वाले बयान को लेकर पूरे देश में बवाल मचा है. इसी कड़ी में राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि मोदी जी का मेक इन इंडिया अब बैक इन इंडिया में तब्दील हो गया है.

Ex-minister Jai Prakash Narayan statement
जयप्रकाश नारायण यादव

By

Published : Dec 17, 2019, 12:30 PM IST

गोड्डाः जिले में नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया का नारा विपक्ष को तनिक भी रास नहीं आ रहा है. पिछले 12 दिसंबर को कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने महगामा विधानसभा के एक चुनावी सभा में मेक इन इंडिया को रेप इन इंडिया कह दिया था. अब राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा है कि मेक इन इंडिया अब बैक इन इंडिया में तब्दील हो गया है.

देखें पूरी खबर

जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा है कि मेक इन इंडिया की जगह बैक इन इंडिया हो गया है. भाजपा की महंगाई डायन कहां चली गयी, जब प्याज 200 रुपया किलो पर पहुंच गया है. अब देश की बेटियां असुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का झारखंड से सफाया तय है. महागठबंधन की सरकार राज्य में बनेगी.

ये भी पढ़ें-BJP विधायक ढुल्लू महतो के यौन शोषण मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

बता दें कि राहुल गांधी के रेप इन इंडिया के बयान पर संसद में खूब हंगामा बरपा था. इसे लेकर भाजपा की ओर से माफी मांगने की बात भी कही गई थी. जिसपर राहुल गांधी ने कहा था कि वे कभी माफी नहीं मांगेंगे. जिसके बाद राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के 2013 के बयान को कोट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details