गोड्डा: जिले में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के मौके पर परित्राण फाउंडेशन के ओर से पुरुष अधिकारों को लेकर कार्यक्रम आयोजित की गई. इस अवसर पर देश में पुरुष आयोग के साथ मंत्रालय के गठन की मांग की गयी. परित्राण फाउंडेशन के नेशनल जोनल कॉउंसलर प्रदीप विद्यार्थी ने कहा कि उनकी संस्था के ओर से जो पुरुष महिलाओं के फर्जी केस या आरोपों के वजह से प्रताड़ना के शिकार होते हैं उसकी सहायता करता है, संस्था से दुनिया भर के लोग जुड़े हुए हैं.
प्रदीप विद्यार्थी ने कहा कि खुद को पुरुष कहलाने में शर्मिंदगी महसूस नहीं करें. उन्होंने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक ये बात सामने आई है कि महिला उत्पीड़न के 98 फीसदी मामले फर्जी होते हैं, इन मामलों में हर साल 47 हजार महिलाओं को फर्जी केस में जेल जाना होता है. उन्होंने कहा कि आज के देश की महिला अधिकारों से जुड़ा कानून पुरुष विरोधी है, आज वक्त आ गया है कि देश मे पुरुष आयोग के साथ ही पुरुष अधिकार से जुड़ा मंत्रालय होना चाहिए और इसके लिए घर घर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.