गोड्डा: ईटीवी भारत ने एक दिन पूर्व ही 30 जून को गोड्डा में एक ऐसे पोस्टमास्टर को दिखाया था जो नशे में धुत गांधी मैदान में डयूटी के दौरान नंग धडंग पड़े थे. गंदी बातें कर रहे थे. अब दूसरा मामला एक डॉक्टर का है. जो नशे में धुत होकर कभी इलाज को पहुंचता तो कभी निढाल हो जाता.
नहीं है होश
वैसे तो गोड्डा से सटे बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन झारखंड में नशे की छूट है. जिसका गोड्डा में असर कुछ ज्यादा ही दिख रहा है. जहां क्या पोस्टमास्टर, क्या डॉक्टर सभी मस्ती में दिख जाते हैं.
नशे में धुत हैं डॉक्टर
ये नया मामला मेहरमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हैं जहां प्रखंड चिकित्सा प्रभारी सुनील मरांडी पूरी तरह से टून्न हैं. उन्होंने अपनी शर्ट पर वोमेटिंग कर रखी है. जिसके निशान साफ देखे जा सकते हैं. कुछ से कुछ बड़बड़ा रहे हैं. ड्यूटी के दौरान बुलाने पर भी नहीं जाते, कहते हैं किसी ने बुलाया नहीं और सो जाते हैं.
ये भी पढ़ें-लातेहार पुलिस की कार्रवाई, अफीम के साथ दो तस्करों को दबोचा
बचाव करते नजर आए सीएस
इस बावत सिविल सर्जन रामचंद्र पासवान अपने चिकित्सक का बचाव करते हैं. वो कहते हैं कि चिकित्सक की कमी है. ज्यादा डयूटी के कारण थक गए हैं. ऐसे में भला कितना और किस स्तर का मरीजों का इलाज होगा, ये तो भगवान ही जानें.