गोड्डा: जिले के राजा भिटा स्वास्थ्य केंद्र वैसे दिखने में कोई बड़ा सा अस्पताल दिखता है. लेकिन जब यहां मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं तब उन्हें यहां की हकीकत से रूबरू होना पड़ता है.
निराश होकर लौटना पड़ता है
इस स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थकर्मी के नाम पर दो नर्स पदस्थापित हैं. वहीं एक चिकित्सक मो खालिद नियुक्ति तो हैं लेकिन उन्होंने भी अपनी सुविधा के मुताबिक अपनी प्रतिनियुक्ति महगामा में करवा ली है. ऐसे में जो मरीज आते हैं उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है.