गोड्डा: जिले के रहने वाले धनंजय मांझी अपनी गर्भवती पत्नी सोनी हेम्ब्रम को डीएलएड की परीक्षा दिलवाने के लिए 1176 किलोमीटर स्कूटी चलाकर ही ग्वालियर पहुंच गए थे. कोरोना काल में न तो ट्रेन चल रही थी और न ही उसकी माली हालत उतनी अच्छी थी कि वो अपनी पत्नी को फ्लाइट से ग्वालियर ले जा सके, जिसके कारण धनंजय ने स्कूटी से ही ग्वालियर पहुंचने का मन बना लिया और पहुंच गया.
धनंजय और सोनी के इस जज्बे को जब ईटीवी भारत और दूसरे मीडिया में दिखाया गया तो कई लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया. अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन स्वीटी अडानी भी धनंजय-सोनी की लगन से प्रभावित हुईं और मदद के लिए आगे आई. उन्होंने दंपति को ग्वालियर से झारखंड वापस जाने के लिए फ्लाइट की टिकट भेज दी. 16 सितंबर को दोनों फ्लाइट से झारखंड पहुंच गए. उनकी स्कूटी भी झारखंड पहुंच गई है.