गोड्डा: जिले के सुदूरवर्ती गांव साहिबगंज की सीमा से सटे ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के गोराडीह में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. इस काम में बड़ी संख्या में अडानी कंपनी की गाड़ियां काम कर रही हैं. देर रात कुछ लोगों ने मौके पर मौजूद कुछ लोगों के साथ मारपीट की और वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
छापेमारी जारी
वहीं, पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. घटना की सूचना के बाद महगामा एसडीपीओ बिरेंद्र कुमार चौधरी अपने दल-बल के साथ क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला रहे हैं. बता दें कि ये इलाका पहले नक्सल प्रभावित रहा है.