झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में दो अपराधी देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार, हथियार लहरा कर फैला रहे थे दहशत - अपराधियों का कनेक्शन नक्सलियों से

Criminals arrested with illegal weapons in Godda. गोड्डा में सरेआम हथियार लहराया गया. पुलिन से हथियार लहराने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी नक्सल प्रभावित सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार अपराधी रामपतरस मरांडी गिरोह के लिए काम करते थे.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-December-2023/jh-god-02-twoapradhi-avo-jh10020_17122023190835_1712f_1702820315_972.jpg
Criminals Arrested With Illegal Weapons In Godda

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2023, 10:28 PM IST

गोड्डा:जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के बोकड़ा बांध से हथियार लहरा रहे दो अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. अपराधियों की गिरफ्तारी सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र से हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी छवि के दो शख्स सरेआम देसी कट्टा लहरा रहे हैं. इसके बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने घटना के सत्यापन के उपरांत छापेमारी की और ग्राम डांगापाड़ा जंगल के किनारे एक झोपड़ी से अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने अपराधियों के पास से देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद कियाःगिरफ्तार अपराधियों में सुंदरपहाड़ी के कटहलडीह निवासी बेनेडिक हेंब्रम और पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र निवासी सिमोन हांसदा शामिल है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है.गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वे रामपतरस मरांडी गिरोह के लिए काम करते हैं. उन्हीं के द्वारा हथियार मुहैया कराया गया है. दोनों मिलकर आपराधिक घटना को अंजाम देते थे.

नक्सल प्रभावित इलाका है सुंदरपहाड़ीः बताते चलें कि जिस इलाके से आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है यह नक्सल प्रभावित इलाका है. पहले भी इस इलाके में कई नक्सली घटना हुई हैं. मामले में पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं अपराधियों का कनेक्शन नक्सलियों से तो नहीं है. साथ ही रामपतरस मरांडी गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों का भी पुलिस पता लगा रही है. दोनों अपराधियो की गिरफ्तारी की पुष्टि सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details