गोड्डाःजिले के महगामा थाना क्षेत्र के बनरचुआ में सच्चिदानंद मिश्रा हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही मामले में पुलिस ने महिला सहित तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में शामिल दो नाबालिगों को निरुद्ध कर लिया है. वहीं पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. बताते चलें कि 24 जुलाई 2023 को सच्चिदानंद मिश्रा खेत से लौट रहा था, उसी वक्त आरोपियों ने धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी थी. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे.
Crime News Godda: गोड्डा में हत्या मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो नाबालिग को किया निरुद्ध - हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार
गोड्डा पुलिस ने हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है. साथ ही हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है. सोमवार को महगामा में सच्चिदानंद मिश्रा की हत्या कर दी गई थी. हत्या की वजह चौंकाने वाली है.
दो भाईयों में जमीन के झगड़े में एक का पक्ष लेना पड़ा भारीःघटना के संबंध में एसडीपीओ एसएस तिवारी ने प्रेस वार्ता कर विस्तार से जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि घटना के पीछे जमीन विवाद था. गिरफ्तार नंद किशोर झा उर्फ मुन्ना झा का आपस में भाईयों के बीच विवाद चल रहा था. जिसमें सच्चिदानंद मिश्रा एक पक्ष की मदद करता था. इस बात से आक्रोशित होकर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार भी आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी पथरगामा थाना क्षेत्र के तरडीहा गांव से हुई है.
सच्चिदानंद भी आपराधिक छवि का व्यक्ति थाःबता दें कि सच्चिदानंद मिश्रा भी दंबग अपराधी किस्म का व्यक्ति था. दो साल पूर्व ही वह हत्या के मामले में जेल से सजा काट कर निकला था. गोड्डा में उसके विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज थे. उसने राजनीति में भी भाग्य आजमाया था. जिसमें वह असफल रहा था.