झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में किराएदार ने की मकान मालकिन की हत्या, शव को बोरे में छुपा डैम में फेंका, आरोपी गिरफ्तार - एसडीपीओ एसएस तिवारी

गोड्डा जिले में एक किराएदार ने बर्बरता से अपनी मकान मालकिन की हत्या कर दी, फिर महिला के शव को बोरे में भरकर डैम में गाड़ दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. Tenant murdered landlady in Godda

Tenant murdered landlady in Godda
Tenant murdered landlady in Godda

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 20, 2023, 3:59 PM IST

हत्या के बारे में एसडीपीओ का बयान

गोड्डा:जिले में एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है. जहां एक किराएदार ने मकान मालकिन की हत्या कर उनके शव को बोरे में भरकर डैम में गाड़ दिया और उसे पत्थर से दबा दिया. घटना जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के खरखिड़िया की है. हत्या के एक सप्ताह बाद मामले का खुलासा हुआ है. 14 अक्टूबर को ही इस वारदात को अंजाम दिया गया था.

यह भी पढ़ें:गर्लफ्रेंड को नहीं बुलाया तो बच्चे को कुएं में फेंका, पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दरअसल, खरखिड़िया निवासी संयुक्ता देवी अपने घर से अचानक लापता हो गईं थी. इसे लेकर शुरुआती जांच पूरी होने के बाद महिला के बेटे राजेश पोद्दार ने थाने में अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ वह चौंकाने वाला था. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि घर में किराए पर रहकर पढ़ाई करने वाला शख्स निकला.

आरोपी का नाम रोहित कुमार राम है और उसकी उम्र 22 साल है. वह पिछले छह महीने से संयुक्ता देवी के घर में किराए पर रह रहा था. 14 अक्टूबर को महिला ने युवक को घर में चोरी करते हुए देख लिया. जिसके बाद उसने युवक को धमकी दी कि वह पुलिस को इसके बारे में बताएगी और उसे जेल भिजवा देगी. इसके बाद युवक ने पहले महिला के सिर पर लकड़ी से वार किया और फिर तकिए से दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को बोरे में भरकर बांध में फेंक दिया और पत्थर से दबा दिया.

आरोपी युवक गिरफ्तार:इधर, पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा होने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर महिला के शव को डैम से बरामद कर लिया. साथ ही घटना में प्रयुक्त लकड़ी भी बरामद कर ली गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए महगामा के एसडीपीओ एसएस तिवारी ने बताया कि युवक ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया है. आरोपी युवक को पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details