गोड्डा: लॉकडाउन में सारे काम ठप पड़े हैं. लोगों का मिलना जुलना पूरी तरह से बंद है. घर के बाहर पुलिस का पहरा है. लेकिन इन सब के बीच प्यार परवान चढ़ा तो वे लोगों की नजर में आ गए. आखिरकार इस लॉकडाउन में बंद मंदिर के पट खुले और विवाह का मंडप सजा. ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी युगल की शादी करा दी.
मंदिर खुलवाकर करा दी गई शादी
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से महगामा के शिवम कुमार भगत का प्रेम संबंध वहीं पिंकी कुमारी के साथ चल रहा था. शुरआत में ये सब कुछ चोरी छिपे हो रहा था. लेकिन लॉकडाउन के दौरान पूरा मामला लड़की के घरवाले और गांव के लोगों को पता चल गया. फिर लड़केवालों पर शादी का दवाब बनाया जाने लगा.