झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव वैक्सीनेशन के लिए लोगों को कर रहे जागरूक, कहा-जल्द ही साइकिल से करेंगे क्षेत्र का दौरा - गोड्डा बसंतराय में मेगा कैंप

गोड्डा में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं. इस क्रम में वो सबसे पहले कदमा गांव पहुंचे और ग्रमीणों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया. जिसके तहत कुछ लोगों को पंचायत भवन में चल रहे वैक्सीनेशन कैंप में ले जा कर टीकाकरण करवाया.

congress mla pradeep yadav is making people aware about vaccination in godda
कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव वैक्सीनेशन के लिए लोगों को कर रहे जागरूक

By

Published : Jun 19, 2021, 1:15 PM IST

गोड्डा: जिले के सबसे कम वैक्सीनशन वाले अल्पसंख्यक बहुल बसंतराय प्रखंड में लोगों को जागरूक करने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द बसंतराय में मेगा कैंप लगवाएंगे. जहां जांच भी होगी और टीका भी लगेगा.

ये भी पढ़ें- DSPMU में पीजी का फाइनल एग्जाम आयोजित, दूसरे चरण का कार्यक्रम भी जारी

मौके पर ही कई लोगों को लगवाया टीका

गोड्डा में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक कर रहे कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने बसंतराय प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस क्रम में वो सबसे पहले कदमा गांव पहुंचे और ग्रमीणों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया. इसके तहत कुछ लोगों को पंचायत भवन में चल रहे वैक्सीनेशन कैंप में ले जा कर टीका लगवाया. इस दिन कैंप में लगभग 42 लोगों ने वैक्सीन लगवाया. इसके बाद उन्होंने बसंतराय तालाब के निकट अतिथिशाला में स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर वैक्सीनेशन को लेकर फैले भ्रम को दूर करने में सहयोग मांगा.

देखें पूरी खबर

विधायक साइकिल से दौरा कर लोगों को करेंगे जागरूक

इस दौरान विधायक ने जानकारी देते हुए कहा कि महीने के अंत में बसंतराय क्षेत्र में एक मेगा वैक्सीनेशन कैंप सह स्वास्थ्य मेला लगवाएंगे. यहां लोगों की आम समस्याओं को सुनेंगे. साथ ही उनके स्वास्थ्य की जांच भी कराएंगे. इसके साथ ही यहां वैक्सीनेशन भी कराया जाएगा. जिसके प्रचार प्रसार को लेकर वो जल्द ही बसंतराय क्षेत्र का साइकिल से दौरा करेंगे. बता दें की प्रदीप यादव इससे पहले भी साइकिल से गोड्डा से पथरगामा, दुमका से जरमुंडी और गोड्डा से पोड़ैयाहाट में जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details