झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जुटान, विधायक ने सौंपी कार्यों की जिम्मेदारी - गोड्डा से देवघर के रोहिणी तक ट्रैक्टर रैली

गोड्डा से देवघर के रोहिणी तक 31 जनवरी को निकलने वाली ट्रैक्टर रैली को लेकर गोड्डा जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ. इस दौरान विधायक प्रदीप यादव ने सभी को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी.

congress meeting regarding tractor rally in godda
विधायक प्रदीप यादव

By

Published : Jan 28, 2021, 5:57 PM IST

गोड्डाः जिले से देवघर के रोहिणी तक 31 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी. जिसमें संथाल परगना के सभी जिलों से किसान शामिल होंगे. इस दौरान कांग्रेस के सभी राज्य स्तर के दिग्गज भी शामिल होंगे. इस संबंध में विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि काला कृषि कानून खत्म होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

जानकारी देते विधायक प्रदीप यादव

इसे भी पढ़ें-सुबोधकांत सहाय के निशाने पर पीएम, फोटो ट्वीट कर की कार्रवाई की मांग

हठधर्मिता की वजह से किसान अंदोलनरत
रैली को लेकर गोड्डा जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ. जिसमें विधायक प्रदीप यादव ने सभी को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौपी. रैली गोड्डा के कारगिल चौक से आरंभ होगी. इसके बाद पोड़ैयाहाट, हंसडीहा और मोहनपुर होते हुए देवघर पहुंचेगी और रोहिणी गांव में समाप्त होगी. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति और हठधर्मिता की वजह से किसान अंदोलनरत हैं. ऐसे में कांग्रेस लगातार समर्थन के साथ इस रैली को निर्धारित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details