गोड्डा:जिले के महगामा विधानसभा से अब तक कांग्रेस के दीपिका सिंह पांडे, भाजपा से अशोक कुमार और झाविमो से संजीव मिश्रा ने नामांकन किया.
जनता का मिल रहा है भरपूर समर्थन
गोड्डा:जिले के महगामा विधानसभा से अब तक कांग्रेस के दीपिका सिंह पांडे, भाजपा से अशोक कुमार और झाविमो से संजीव मिश्रा ने नामांकन किया.
जनता का मिल रहा है भरपूर समर्थन
नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. लोगों के जन सैलाब उनके साथ उमड़ रही है. उन्होंने कहा कि जनता की ये भीड़ बता रही है कि लोग मुख्यमंत्री रघुवर दास और स्थानीय विधायक से नाराज है.
ये भी पढ़ें-झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने किया नामांकन, कहा- जनता का पांचवी बार भी मिलेगा आशीर्वाद
तीन बार रह चुके हैं महगामा के विधायक
वहीं, भाजपा के वर्तमान विधायक अशोक भगत ने कहा कि उनके कार्यकाल में कई विकास के काम हुए है. ऐसे में जनता उन्हें दोबारा जिताएगी. गौतलब है कि अशोक भगत तीन बार महगामा के विधायक रह चुके हैं.