गोड्डा: लोकसभा के दो दिग्गज भाजपा के सांसद और घोषित पार्टी उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने नामांकन की तिथि का ऐलान कर दिया है. वे 26 अप्रैल को नामांकन करेंगे. वहीं निशिकांत दुबे के प्रबल प्रतिद्वंदी व महागठबंधन उम्मीदवार जेवीएम नेता प्रदीप यादव ने 29 अप्रैल को नामांकन करने का ऐलान किया है.
कांटे की टक्कर
संभव है प्रदीप यादव अपने आवास सरकंडा से नामांकन रैली लेकर पहुंचेंगे. बता दें कि गोड्डा में इस बार निशिकांत दुबे और प्रदीप यादव के बीच सीधे मुकाबले के आसार है और कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा है.