झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: बारातियों के गाड़ी की चपेट में आया बच्चा, बालक की मौत पर परिजनों ने किया सड़क जाम - accident with marrige processions car in Godda

गोड्डा के बसंतराय थाना क्षेत्र के साखी गांव के पास बारात में शामिल गाड़ी की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

godda
सड़क हादसे में बच्चे की मौत

By

Published : May 15, 2021, 4:12 PM IST

गोड्डा: जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के साखी गांव के पास उस वक्त एक सड़क दुर्घटना हो गई. जब एक बारात में शामिल होने आई गाड़ी ने एक बच्चे को कुचल दिया. जिससे बच्चा बुरी तरीके से घायल हो गया. कुछ देर बाद उसकी मौत भी हो गई. दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इस घटना से गुस्साए परिजनों और लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

ये भी पढ़े-गोड्डाः डीसी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, कोरोना इंतजामों का लिया जायजा

एक दिन पहले घर में थी ईद की खुशी, दूसरे दिन छाया मातम

इस घटना के बाद से ही घर में मातम छाया हुआ है. इससे एक दिन पहले ही घर में ईद की खुशी थी, लेकिन इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया है. बच्चे का नाम मजीद है, जो मो. इम्तियाज उर्फ पप्पू का पुत्र है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details