गोड्डा: आम तौर पर पुलिस द्वारा आम आदमी को पीटने की खबरें आती रहती हैं. लेकिन देर रात गोड्डा के कारगिल चौक पर इससे उल्टा हुआ. जहां ट्रैफिक पर तैनात पुलिस को ही एक कार चालक ने पीट दिया.
रॉन्ग साइड से जा रही थी कार, ट्रैफिक जवान ने रोका तो ड्राइवर ने कर दी पिटाई - godda
गोड्डा के कारगिल चौक पर तैनात पुलिस को एक कार चालक ने पीट दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि उसपर कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी देती पुलिस
पुलिस ने बताया कि कार से एक परिवार मार्केटिंग कर लौट रहा था. वो कार से गलत साइड से गुजर रही थी. ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर जवान पिंटू कुमार झा ने उन्हें रोका. जिसके बाद कार सवार व्यक्ति ने पुलिस को ही थप्पड़ मारना शुरू कर दिया.
कार में सवार महिलाओं का कहना है कि पुलिस को पीटना गलत था. लेकिन पहले पुलिस ने ही गालियां दी थी. जिसके बाद ये मारपीट हुई. वहीं, थाना प्रभारी ने कहा कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.