गोड्डाः जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. जहां भाई ने अपनी बहन की हत्या केवल इसलिए कर दी क्योंकि उसे शक था कि उसकी बहन का किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
गोड्डा में बहन पर भाई को था शक, कर दी हत्या - झारखंड न्यूज
गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक भाई ने बहन की हत्या कर दी. पुलिस के सामने उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
दरअसल एक सप्ताह पूर्व मुफस्सिल थाना में लड़की की गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद लड़की का शव कुएं में मिला. पुलिस अनुसंधान में जुट गई थी. जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ कि कहीं हत्या की साजिश में परिवार का ही कोई सदस्य शामिल है. इसके बाद परिवार के सदस्यों से गहन पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान ही मृतका का ममेरा भाई सलीम अंसारी ही घटना का मुख्य साजिशकर्ता निकला.
उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि उसकी ममेरी बहन का किसी के साथ प्रेम संबंध का उसे शक था. जिसके कारण उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही थी. इसी वजह से उसने ममेरी बहन की हत्या कर कुएं में डाल दिया. हालांकि शुरुआत में सलीम अंसारी पुलिस को भटकाता रहा, लेकिन बाद में टूट गया. इसके बाद हत्या में इस्तेमाल चाकू भी पुलिस बरामद कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.