गोड्डा:अपने संकल्प यात्रा के दौरान शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गोड्डा पहुंचे. गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे भी उनके साथ मौजूद थे. इस दौरान दोनों ने मिलकर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही इस दौरान उन्होंने अपने संकल्प यात्रा के हिडन एजेंडा का भी खुलासा कर दिया.
यह भी पढ़ें:24 अगस्त को राजा साहब को ईडी ने फिर से चाय पर बुलाया है, निशिकांत दुबे के ट्वीट ने मचाई हलचल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संथाल की डेमोग्राफी बदल रही है. बांग्लादेशी घुसपैठिये आकर स्थायी निवासी बन रहे हैं. उन्होंने लोगों को नसीहत दी कि इसकी जानकारी पुलिस को दें. लेकिन साथ ही उन्होंने लोगों को हड़का भी दिया. उन्होंने कहा कि बाद में जानकारी देने के बाद जांच होगा तो जो घुसपैठिये हैं, उन पर कार्रवाई तो होगी हीं लेकिन उन पर भी कार्रवाई होगी, जो ये जानकारी देंगे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जो भ्रष्टाचार का विरोध करता है, उसे जेल भेज दिया जाता, उन पर केस हो जाता है. इसके जीते जागते उदाहरण सांसद निशिकांत दुबे हैं. आम तौर पर ये आरोप केंद्र में विपक्ष की ओर से भाजपा पर लगते रहे हैं.
इस दौरान सांसद निशिकांत दूबे ने एक साथ भाजपा के सभी तीनों पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुबर दास के लिए बड़ी-बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि जो विकास हुआ, इन्ही के काल मे हुआ, कहें तो एक-एक कर गिना दूं. लेकिन पिछले चार साल में हेमंत सोरेन ने गोड्डा में कोई काम किया है तो बताएं. जबकि उनके विधानसभा क्षेत्र बरहेट के अंतर्गत गोड्डा जिले का आदिवासी बहुल प्रखंड सुंदरपहाड़ी भी है. वे जाते-जाते ये भी कह गए कि संकल्प यात्रा का लक्ष्य पूरा हो गया तो सोरेन परिवार सलाखों के पीछे होंगे.