झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP नेता पिटाई मामले में विधायक का एक्शन, स्थानीय महिलाएं करवाएंगी सड़क निर्माण

सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर बीजेपी नेता और उसके साथियों की महिलाओं ने जमकर पिटाई की, स्थानीय विधायक ने सड़क निर्माण कार्य का देखरेख स्थानीय महिलाओं के जिम्मे सौंपा.

BJP नेता पिटाई मामले में विधायक का एक्शन

By

Published : Mar 2, 2019, 12:47 PM IST

गोड्डा: सड़क निर्माण में गुनवत्ता को लेकर स्थानीय महिलाओं ने भाजपा नेता की जमकर पिटाई कर दी, साथ ही महिलाओं ने सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत भाजपा विधायक अमित मंडल से किया, जहां उन्होंने अपना फैसला स्थानीय महिलाओं के पक्ष में दिया.

BJP नेता पिटाई मामले में विधायक का एक्शन

बीते 25 फरवरी को गोड्डा शहरी क्षेत्र के कदुआ टोला में सड़क निर्माण चल रहा था, निर्माण में अनियमितता को लेकर लोगों ने विरोध करना शुरु किया, सड़क निर्माण का कार्य भाजपा नेता मनीष रंजन और उसके साथियों द्वारा करवाया जा रहा था, जिसके बाद स्थानीय महिलाओं ने मनीष रंजन और उसके साथियों की जमकर पिटाई कर दी.

भाजपा नेता की पिटाई के बाद मामला इतना बढ़ गया कि विधायक और नगर परिषद अध्यक्ष जितेन्द्र उर्फ गुड्डू मंडल आमने- सामने हो गए. भाजपा विधायक ने इस मामले में फैसला आम जनता के पक्ष में दिया और कहा कि सड़क निर्माण कार्य स्थानीय महिलाओं की निगरानी में किया जाएगा.

वहीं, नगर परिषद अध्यक्ष गुड्डू मंडल ने विधायक पर पलटवार करते हुए कहा विधायक के समर्थक अक्सर सड़क पर गुंडागर्दी करते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details