झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन की शुरुआत, मौसम की सटीक जानकारी से किसानों को होगा फायदा - Automatic weather station

गोड्डा में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन की शुरुआत की गई है. जिले में इस स्टेशन के बनने के साथ ही किसानों को अब समय पर मौसम से संबंधित जानकारी मिलेगी, जिससे किसानों को खेती में फायदा होगा.

Automatic weather station launched in godda
गोड्डा में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन की शुरुआत

By

Published : Sep 10, 2021, 1:51 PM IST

गोड्डा: जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में पहली बार ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन की शुरुआत की गई है. इसके साथ ही अब किसानों को न केवल समय पर मौसम से संबंधित जानकारी मिल जाएगी, बल्कि इस सुविधा के शुरू होने से किसानों के लिए खेती करना भी आसान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- झारखंड के साहिबगंज में जल्द शुरू होगा ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन, किसानों को होगा फायदा

किसानों को होता था आर्थिक नुकसान

सटीक मौसम की जानकारी नहीं मिलने की वजह से हरेक साल जिले के किसानों को नुकसान हो रहा था. पहले ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन की शुरुआत से ओलावृष्टि, शीतलहर, चक्रवात से किसानों को निजात मिलेगी जिससे उनको कम से कम क्षति होगी.

देखें वीडियो

कैसे काम करेगा वेदर स्टेशन

मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद राजेश के मुताबिक ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन में टावर के साथ मौसम और मृदा से संबंधित डाटा के लिए विभिन्न प्रकार के सेंसर लगाए गए हैं. इंटरनेट के माध्यम से हर मिनट मौसम रिकॉर्ड किया जाएगा. इसके आधार पर पूर्वानुमान रिपोर्ट तैयार कर प्रखंड स्तर पर सीधे पूर्वानुमान एवं कृषि परामर्श रिपोर्ट भेजी जाएगी. केंद्र के जरिए मिलने वाले आंकड़ों के आधार पर किसानों को एडवायजरी जारी की जाएगी. जिसके अनुरूप खेती और फसल का प्रबंधन कर किसान नुकसान से बच सकेंगे.

किसानों में उत्साह

जिलें में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन स्थापित होने से किसानों में खुशी है. उनके मुताबिक इस केंद्र से समय पर मौसम की रिपोर्ट मिलने से धूप, आंधी, हवा, बारिश और मृदा नमी की जानकारी पहले ही मिल जाएगी. इससे खेती में काफी मदद मिलेगी. किसानों के मुताबिक बदलते जलवायु परिवेश में सही समय पर सही फसल के चुनाव और उसके प्रबंधन में भी मदद मिलेगी.

कहां स्थापित किया जाता है स्टेशन

जिन जिलों में मौसम की गतिविधियों में भारी बदलाव देखे जाते है यानि जिन क्षेत्रों में ज्यादा बारिश या गर्मी पड़ती है, वहां प्राथमिकता के साथ स्टेशन खोले जाते रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड के गोड्डा जिले का चयन किया गया, जो कृषि पर आधारित है. भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त प्रयास से गोड्डा में इसकी स्थापना की गई है.

16 जिलों में स्थापित होगा स्टेशन

गोड्डा समेत झारखंड के 16 जिलों में स्वचालित मौसम स्टेशन, भारत मौसम विज्ञान विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्रों में में स्थापित किया जाना है. इससे किसानों को मौसम की स्थिति बेहतर और नियोजित तरीके से बुआई के प्रबंधन की जानकारी मिलेगी. इसके अलावा भविष्य में हर ग्राम पंचायत में मौसम संबंधी जानकारी और किसानों के लिए फसल के पैटर्न पर विशेषज्ञ सलाह देने के लिए डिजिटल कियोस्क भी स्थापित किए जाएंगे.

व्हाट्सएप पर मिलती है जानकारी

वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉक्टर रविशंकर की माने तो इस स्टेशन के जरिये सेंसर तापमान, सापेक्ष आर्द्रता, हवा की गति और दिशा, वर्षा, सौर विकिरण, पत्ती की नमी, मिट्टी की नमी और तापमान और वायुमंडलीय दबाव और वाष्पीकरण के लिए महत्वपूर्ण मानदंडों को रिकॉर्ड करने में सक्षम होंगे. जिसकी जानकारी सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को कृषि परामर्श बुलेटिन के माध्यम से दिया जाएगा. वर्तमान में इस सेवा का लाभ जिले के विभिन्न प्रखंडों के 9 हजार से अधिक किसान सीधे तौर पर व्हाट्सएप्प और 20 हजार से अधिक किसान m-किसान पोर्टल के माध्यम से ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details