गोड्डा:झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 अपने अंतिम पड़ाव पड़ है. शुक्रवार को विधानसभा चुनाव 2019 का पांचवां और अंतिम चरण होने जा रहा है इस चरण में गोड्डा के महगामा विधानसभा सीट पर भी चुनाव होना है. महगामा विधानसभा सीट से एआईएमआईएम के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को गोड्डा पहुंचे. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों की बदहाली के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों को जिम्मेदार ठहराते हुए दोनों पर तीखे वार किए.
नागरिक संशोधन एक्ट के खिलाफ तीखे बोल
सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चुनाव में बीजेपी को जरूर से हराएं क्योंकि वह लगातार ऐसे ऐसे कानून बना रही है जो समाज को बांटने का काम रही है. वहीं उन्होंने नागरिकता संसोधन बिल पर कहा कि इस कानून का विरोध किया ही जाना चाहिए, यह कानून काला कानून है. उन्होंने कहा कि जिस मुसलमान ने जिन्ना को छोड़कर हिंदूस्तान को अपनाया केवल कागजात नहीं दिखाने पर उसे बाहर कैसे किया जा सकता है.