झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पति निशिकांत दुबे के लिए प्रचार-प्रसार में जुटीं अनामिका गौतम, नमो युवा चौपाल में हुई शामिल

गोड्डा में सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी सह भाजपा नेता अनामिका गौतम नमो युवा चौपाल में शामिल हुईं. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया. साथ ही सांसद द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

प्रचार-प्रसार में जुटीं अनामिका गौतम

By

Published : Apr 8, 2019, 10:03 AM IST

Updated : Apr 8, 2019, 2:33 PM IST

मधुपुर, देवघर: सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी सह भाजपा नेता अनामिका गौतम शहर के विभिन्न वार्डों में आयोजित नमो युवा चौपाल में शामिल हुईं. उन्होंने कार्यकर्ता और समर्थकों से मिलकर चुनाव के संबंध में विचार-विमर्श किया. चौपाल में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के विजय होने की शुभकामना दी.

ये भी पढ़ें-खूंटी के रण में परंपरा के तीर चला रहे हैं अर्जुन, बुजुर्गों का मिल रहा है आशीर्वाद

अनामिका गौतम ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण, उज्जवला योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, समेत कई योजनाओं को सरकार ने लागू कराया है. देश में प्रधानमंत्री ने गरीबों को स्वास्थ्य बीमा देकर जीवनदान देने का काम किया है. सांसद के प्रयास से देवीपुर में एम्स, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई की पढ़ाई के लिए जो प्रयास किया है, उसके लिए क्षेत्र की जनता हमेशा ऋणी रहेगी.

अनामिका गौतम ने केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया. उन्होंने सांसद द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.


गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे गोड्डा लोकसभा से हैट्रिक करने के लिए कोई कसर छोड़ना चाह रहे हैं. वो खुद क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं. तो उनकी पत्नी भी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से मिलकर उनके पक्ष में मतदान करने के लिए क्षेत्र का भ्रमण कर रही हैं.

Last Updated : Apr 8, 2019, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details