झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में अमित शाह ने दिया कार्यकर्ताओं को मंत्र, कहा- 2019 में मोदी सरकार बनाने का लें संकल्प - गोड्डा न्यूज

मिशन 2019 की बिसात बिछने से पहले राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संथाल परगना की धरती से कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. इसके साथ ही 2019 में फिर से मोदी सरकार बनाने का संकल्प लेने की अपील की.

लोगों को संबोधित करते अमित शाह.

By

Published : Mar 5, 2019, 9:08 PM IST

गोड्डा: मिशन 2019 की बिसात बिछने से पहले राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संथाल परगना की धरती से कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. इसके साथ ही 2019 में फिर से मोदी सरकार बनाने का संकल्प लेने की अपील की.

लोगों को संबोधित करते अमित शाह.

जिले के रामनगर में संथाल परगना के तीनों लोकसभा क्षेत्र गोड्डा, दुमका और राजमहल के केंद्र और बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर देश को 2019 में महाशक्ति के रूप में देखना है, तो सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना होगा कि झारखंड की सभी 14 लोकसभी सीट बीजेपी की झोली में आए. उन्होंने कार्यकर्ताओ में ऊर्जा भरते हुए कहा कि आज देश की कमान एक ऐसे हाथों में है, जिसका लोहा पूरी दुनिया मान रही है. ऐसे में सभी कार्यकर्ता यह संकल्प लें कि एक बार फिर सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बने.

उन्होंने कहा कि वे बाबा बैद्यनाथ की नगरी के पास हैं. ऐसे में सभी मेहनत और लगन से फिर एक बार मोदी सरकार के नारों को बुलंद करें. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और उनकी नाकामियां भी गिनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ये बताए कि उनका नेता कौन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details