झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा प्रशासन ने रुकवाई नाबालिग लड़की की शादी, परिजनों से भरवाया बॉन्ड

गोड्डा में प्रशासन को एक नाबालिग लड़की की शादी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने शादी पर रोक लगा दी. इसके साथ ही परिजनों से बॉन्ड लिखवाया और दोबारा ऐसा ना करने की चेतावनी दी.

administration stopped marriage of minor in godda
अधिकारियों की मदद से रूका विवाह

By

Published : May 17, 2021, 8:38 PM IST

गोड्डाः जिला के पथरगामा प्रखंड के चिलकारा गांव में एक नाबालिग लड़की की शादी कराने का मामला सामने आया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने नाबालिग की शादी रोक दी. इसके साथ ही लड़की के परिजनों से बॉन्ड पत्र भी लिखवाया और आगे ऐसा ना करने की चेतावनी दी.

इसे भी पढ़ें- टीकाकरण जागरूकता को लेकर विधायक प्रदीप यादव ने निकाली साइकिल यात्रा, लोगों से की वैक्सीन लेने की अपील

प्रशासन ने परिजनों को दी चेतावनी
गोड्डा के पथरगामा प्रखंड के चिलकार गांव में प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद नाबालिग की शादी रोक दी गई. प्रशासन को चिलकारा निवासी नरेश दास की नाबालिग पुत्री की शादी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी और अंचलाधिकारी संतोष कुमार बैठा मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए शादी रोक दी. वहीं नाबालिग के परिजनों को दोबारा ऐसा करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी. साथ ही लड़की के परिजनों से एक बॉन्ड पत्र भी लिखवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details