झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः गोदाम में छापा मारकर 77 बोरे चावल बरामद, सरकारी अनाज के कालाबाजारी की आशंका - गोड्डा में राशन के कालाबाजारी का मामला

गोड्डा जिले में चावल की संभवता कालाबाजारी का मामला सामने आया है. प्रशासन ने एक गोदाम में भारी मात्रा में चावल सहित शराब निर्माण से संबंधित साम्रगी बरामद की है. मामले की जांच हो रही है.

77 बोरे चावल बरामद,
77 बोरे चावल बरामद,

By

Published : Apr 14, 2020, 8:28 AM IST

Updated : Apr 14, 2020, 1:22 PM IST

गोड्डाःकोरोना महामारी के चलते सभी राज्यों में लॉकडाउन लागू है. दूसरी ओर इसका लाभ उठाकर कुछ व्यापारी कालाबाजारी करने में लगे हैं, लेकिन प्रशासन की इस पर तेज नजर है.

जिले में कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मेहरमा के रस्टीकर में एक गोदाम से बड़ी मात्रा में चावल की बोरी बरामद की गईं. साथ ही आईएफसी की खाली बोरी भी मिली.

गोदाम में छापा मारकर 77 बोरे चावल बरामद.

बताया जा रहा है कि यह जन वितरण का अनाज था. प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सील कर दिया. साथ ही आपूर्ति विभाग जांच कर रहा है.

गोड्डा जिले में अनाज कालाबाज़ारी की शिकायत के मद्देनजर आपूर्ति विभाग ने मेहरमा में एक बड़ी कार्रवाई की. विभाग ने एक घर से बड़ी मात्रा में चावल के पैकेट व कई अन्य सामान बरामद किए है.

मेहरमा प्रखंड के रसटीकर गांव में एक घर मे छापेमारी कर 77 बोरा चावल बरामद किया गया. वहीं इसी गोदाम से लगभग 300 बोरा आईएफसी के खाली बोरे बरामद किए.

साथ ही कई अन्य सामान जैसे, नौसादर, पेस्टिसाइड, तीसी समेत कई अन्य संदेहास्पद सामान भी मिला. जिस घर से ये सारा सामान बरामद किया गया वो फूलचंद साह का है.

हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस पूरे मामले में जो खास बात है यह कि गोदाम से आईएफसी के खाली बोरों का मिलना जो कई संदेह उत्पन्न करता है.

यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन: हरियाणा के सीएम ने झारखंड के मजदूरों को भिजवाया राशन, हेमंत सोरेन ने दिया धन्यवाद

संभव है कि जन वितरण के सरकारी गरीबों के अनाज की कालाबाजारी कर इसे यह छुपा कर रखा गया हो. पूरे गोदाम को आपूर्ति विभाग द्वारा सील कर दिया गया है.

वहीं चावल के अलावा जो अन्य सामान मिला है वो शराब बनाने के काम आने वाले सामान हैं. ये छापेमारी 6 घंटे से ज्यादा चली, जिसमें बीडीओ सुरेंद्र उरांव, सीओ खगेन्द्र महतो भी शामिल रहे.

Last Updated : Apr 14, 2020, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details