गोड्डा: जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के मदर टेरेसा स्कूल के होस्टल में रह रहे 40 बच्चे अचानक उल्टी और दस्त की शिकायत के साथ बेहोश होने लगे. लगातार बच्चों के बीमार होने की संख्या में इजाफा होने के बाद विद्यालय प्रबंधन हरकत में आया. इसके बाद देर शाम 24 बच्चों को सदर अस्पताल में और बाकी बच्चों को सुंदरपहाड़ी के स्थानीय स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार विद्यालय निजी स्तर पर एक छोटे से जगह में चलाया जा रहा था. विद्यालय की छत एस्बेस्टस की है और बच्चे जमीन पर ही सोते हैं. वहीं, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि 5-7 साल के छोटे बच्चे भीषण गर्मी झेल नहीं पाए. इधर, परिजन किसी और अनहोनी की आशंका जता रहे हैं.