झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में निजी स्कूल के 40 बच्चे हुए बीमार, 5 से 14 साल के हैं सभी

गोड्डा के एक निजी स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब लोगों को पता चला कि स्कूल के हास्टल में रहनेवाले 40 बच्चे बीमार पड़ गए.

बीमार बच्चों का इलाज करते डॉक्टर

By

Published : Apr 30, 2019, 11:58 PM IST

गोड्डा: जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के मदर टेरेसा स्कूल के होस्टल में रह रहे 40 बच्चे अचानक उल्टी और दस्त की शिकायत के साथ बेहोश होने लगे. लगातार बच्चों के बीमार होने की संख्या में इजाफा होने के बाद विद्यालय प्रबंधन हरकत में आया. इसके बाद देर शाम 24 बच्चों को सदर अस्पताल में और बाकी बच्चों को सुंदरपहाड़ी के स्थानीय स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार विद्यालय निजी स्तर पर एक छोटे से जगह में चलाया जा रहा था. विद्यालय की छत एस्बेस्टस की है और बच्चे जमीन पर ही सोते हैं. वहीं, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि 5-7 साल के छोटे बच्चे भीषण गर्मी झेल नहीं पाए. इधर, परिजन किसी और अनहोनी की आशंका जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बोकारो में कीर्ति झा आजाद के पक्ष में आए सिद्धू, कहा- पूंजीपतियों की चौकीदारी कर रहे PM मोदी

उनका कहना है कि विषाक्त भोजन खाने से बचचे बीमार पड़े हैं. इस पूरे मामले पर विद्यालय की प्राचार्या बच्चों के इलाज के बाद कुछ भी कहने की बात कर रही हैं. वहीं परिजन और छात्र इसे प्रबंधन की लापरवाही मानते हैं. वीडीओ सुमन कुमार सौरव ने कहा पहले बच्चे के स्वस्थ पर ध्यान रखा जा रहा है और विद्यालय प्रबंधन से भी जवाब लिया जाएगा कि इतने काम जगह में बगैर सुविधा के कैसे विद्यालय चलाया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details