झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज, 27 दिसंबर तक खिलाड़ी दिखाएंगे दम

29th Sub Junior National Netball Competition. गोड्डा में 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. यह प्रतियोगिता 27 दिसंबर तक चलेगी. देश के सभी राज्यों की टीम इसमें भाग ले रही हैें.

29th Sub Junior National Netball Competition
29th Sub Junior National Netball Competition

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 21, 2023, 10:12 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 10:26 PM IST

गोड्डा में 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

गोड्डाः जिले में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत गोड्डा में गुरुवार को प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन उपायुक्त जीशान कमर और एसपी नाथु सिंह मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के हरिओम कौशिक भी मौजूद रहे.

गोड्डा के गांधी मैदान में आयोजित 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता का शानदार उद्घाटन हुआ. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की टीम हिस्सा ले रही हैं. 21 से 27 दिसंबर तक यह प्रतियोगिता चलेगी. उद्घाटन के दौरान मौजूद रहे नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन हरिओम कौशिक ने कहा कि गोड्डा में आयोजन लाजवाब है, जल्द ही इंटरनेशनल कैंप का आयोजन भी गोड्डा में होगा.

वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने गोड्डा पहुंचे खिलाड़ी काफी संतुष्ट दिखे. खिलाड़ियों ने कहा कि छोटा शहर होने के बावजूद यहां बेहतर इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यहां राष्ट्रीय स्तर की सुविधा दी गई है. हर तरह की सुविधा का ख्याल रखा गया है. बता दें कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुल 28 राज्यों की टीम पहुंची है. जिसमें 7 सौ खिलाड़ी और तीन सौ ऑफिसियल हैं. इससे पहले झारखंड में 2011 में नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन धनबाद में हुआ था.

जिला नेटबॉल संघ के सचिव और नार्थ ईस्ट जोन नेटबाल कॉर्डिनेटर गुंजन झा ने इस आयोजन में सहयोग के लिए जिला प्रशासन, राज्य सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन, विधायक दीपिका पांडेय सिंह व नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का आभार जताया और प्रतियोगिता के कार्यक्रम की रूप रेखा सामने रखी.

Last Updated : Dec 21, 2023, 10:26 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details