गोड्डा:झारखंड के खिलाड़ियों ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है. हरियाणा के भिवानी में खेली जा रही 27वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता में इन्होंने शानदार प्रदर्शन से खेल जगत का ध्यान खींचा है. झारखंड की टीम ने कर्नाटक को कांटे की टक्कर में हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब इस चैंपियनशिप में गोल्ड के लिए झारखंड की टीम मेजबान हरियाणा से भिड़ेगी. झारखंड के नेटबॉल खिलाड़ियों ने सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में पहली बार फाइनल में जगह बनाई है. खास बात यह है कि झारखंड टीम के सभी खिलाड़ी प्रदेश के एक ही जिले गोड्डा के हैं.
27वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिताः फाइनल में पहुंची झारखंड की टीम, बालक वर्ग में हरियाणा से होगी टक्कर - फाइनल में झारखंड की टीम
झारखंड की बालक वर्ग की टीम ने 27वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता में बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने सेमीफाइनल में कर्नाटक को हराकर फाइनल में जगह बना ली है.
ये भी पढ़ें-झारखंड सहाय योजना से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवा लाएंगे ओलंपिक मेडल, खिलाड़ियों को तराशने का काम शुरू
बता दें कि हरियाणा के भिवानी में 27 वीं सबजूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है. इसमें झारखंड राज्य की टीम भी शामिल है. ध्यान देने की बात है कि इस टीम में प्रदेश के एक ही जिले के खिलाड़ी हैं. इधर प्रतियोगिता के बालक वर्ग के सेमीफाइनल में झारखंड का मुकाबला कर्नाटक से हुआ. इसमें झारखंड की टीम ने कांटे की टक्कर में 30-28 से जीत दर्ज की. इसी के साथ झारखंड की टीम ने फाइनल में जगह बना ली. अब फाइनल में झारखंड की टीम की हरियाणा से टक्कर होगी. मेजबान हरियाणा ने गुजरात की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.
झारखंड का नेतृत्व करने वाली गोड्डा जिले के नेटबॉल खिलाड़ियों के सेमीफाइनल का सफर तय करने पर गोड्डा के लोगों ने खुशी जताई है. लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि उनकी टीम गोल्ड मेडल भी जीते. इससे पहले गत वर्ष गोड्डा की बेटियों ने झारखंड को पहली बार पदक दिलाया था. झारखंड टीम में शामिल के गोड्डा जिले के खिलाड़ियों में करण कुमार (कप्तान), संजय कुमार, पीयूष कुमार, सुभाष कुमार, देवाशीष, कुणाल, कुंदन, रोशन, प्रीतम, मिथिलेश, अहमद, कमरान शामिल हैं. इसके अलावा प्रतियोगिता में इस टीम की कोच राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी और टीम मैनेजर प्रतीक झा भी शामिल हैं.