झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साल 2020 रहा गोड्डा के लिए कई खट्टी-मीठी यादों से भरा, जानते हैं साल की बड़ी खबरें - साल 2020 में रही गोड्डा में राजनीतिक हलचल

झारखंड के गोड्डा जिले से साल 2020 में कई खबरे सामने आई. इनमें खट्टी और मीठी दोनों ही यादे शामिल है. इस साल जहां बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव की 15 साल पूरानी जोड़ी टूटी, तो वहीं विधायक अमित मंडल ने गुपचुप शादी करके सभी को चौंका दिया.

2020-10-big-news-of-godda
2020 की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 28, 2020, 5:20 AM IST

गोड्डा: साल 2020 खट्टी-मीठी यादों के साथ ही गोड्डा वासियों को कई नसीहते दे गया. आइए जानते है गोड्डा जिले की साल 2020 की बड़ी खबरें, जिसके लिए ये साल लोगों को याद रहेगा.

देखें पूरी खबर
2020 में रही राजनीतिक हलचलसाल की शुरुआत राजनीतिक हलचल के साथ हुआ. हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद ये चर्चा जोरों पर उड़ी की इस बार सरकार मे गोड्डा जिले को बतौर मंत्री हिस्सेदारी मिलेगा और जो नाम सबसे सुर्खी में रहा वो नाम महगामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह का था. हलांकि बाद मे ये सारी बाते अटकले निकली.बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव की टूटी जोड़ीदूसरी बड़ी घटना झाविमो का दो पार्ट होना रहा. जिसमें 15 साल पुरानी बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव की जोड़ी टूटी. बाबूलाल ने भाजपा का रुख किया तो गोड्डा के पोरैयाहाट विधायक प्रदीप यादव और मांडर के विधायक बंधु तिर्की ने कांग्रेस का दामन थामा. आज भी विधानसभा में झाविमो का विलय किस दल में हुआ है यह तय होना शेष है.कोरोना ने दी दस्तकइसके बाद कोरोना ने दस्तक दी, सड़के खाली हो गई. राज्य के अन्य जिले की तुलना मे विलंब से 1 मई को पहला कोरोना पॉजिटिव सामने आया और फिर एक दिन ऐसा भी आया जब 340 मामले सामने आए.पुलिसकर्मी का वायरल वीडियोकोरोना काल मे गोड्डा पुलिस के दो चेहरे दखने को मिले. पहला मामला कारगिल चौक के एक पुलिसकर्मी का वायरल विडियो के रुप मे सामने आया. जिसमे आम आदमी को पुलिस मास्क के लिए पैसे दे रही थी. जिसकी राज्य भर मे प्रशंसा हुई. तो दूसरा मामला ठाकुर गगटी में एक पुलिस पदाधिकारी ने चिकित्सक की शिकायत पर बेटी का इलाज कराने आए एक पिता को बेरहमी से पीट दिया. बाद में उस पुलिस पदाधिकारी को एसपी ने निलंबित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने दी हेमंत सोरेन को सलाह, कहा- सीएम को विकास की गति तेज करने की जरूरत



लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद
लॉकडाउन के लंबे अंतराल में कुछ स्वय सेवी संस्था और निजी प्रयासों से लोगों की मदद की खूब सराहना हुई. कम्युनिटी किचन ने जरुरतमंदों को कई माह भोजन, तो नेटबाल नेशनल खिलाड़ी मोना और गुंजन खिलाडी ने गरीबों के घर तक अपने प्रयासों से सैकड़ों लोगों के घर राशन पहुंचाए, तो फाइव स्टार की युवा टीम ने देश भर में फंसे लोगों की मदद की.

गोड्डा से ग्वालियर तक स्कूटी से सफर
लॉकडाउन के दौरान गोड्डा के एक दंपति धनंजय और अनिता के हिम्मत और साहस की कहानी देशभर की सुर्खिया बनी. जहां आर्थिक मुश्किल और लॉकडाउन में वाहन नहीं चलने पर पति ने पत्नी को स्कूटी से गोड्डा से ग्वालियर तक पहुंचाया. वो डीएलएड की परीक्षा देने गये थे. वो भी तब जब पत्नी अनिता मां बनने वाली थी.

दुष्कर्म की घटना
जिले में लगातार हुए कुछ दुष्कर्म की घटना ने गोड्डा की खूब फजीहत कराई. पहले साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, फिर ललमटिया में नाबालिग के साथ गैंग रेप और फिर बलबड्ड़ा और सुंदर पहाडी मे दुष्कर्म की वारदात हुई. जिसमें आरोपी सभी पकडं गए.

सैलून में घुसकर दो लोगों को मारी गोली
इसी दौरान 30 अक्टूबर को गोड्डा शहर में रौतारा चौक के पास दिन में ही एक सैलून में घुसकर तीन बाइक सवार ने दों लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. फिर शहर में सड़क जाम हुआ. अखिर दो माह बाद घटना में शामिल सभी 5 अपराधी सलाखों के पीछे हैं.

पूरा नहीं हुआ रेल अंडर पुल का काम
पोरैयाहाट से गोड्डा के बीच बिछाए जा रहे रेल लाइन में कुरमन पुल को लेकर सांसद निशिकांत दुबे और विधायक प्रदीप यादव के बीच खूब बयानवाजी हुई. अखिरकार नए रेल अंडर पुल बनना तय हुआ. जिसकी शुरुआत प्रदीप यादव ने की. लेकिन इससे इतना तो तय हो गया कि वादे के मुताबिक इस साल गोड्डा में रेल का सपना अगले साल के लिए टल गया है.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस को नहीं मिली मार्च करने की अनुमति, 3 नेता कर सकेंगे राष्ट्रपति से मुलाकात



सांसद निशिकांत दुबे का बायान
साल 2020 मे गोड्डा लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे बयानवीर बने रहे. कभी कहा कि 10 से ज्यादा विधायक हेमंत सोरेन सरकार के उनके साथ है, तो कभी भी सरकार गिरा देंगे. तो कभी कहा मैं भगवान शंकर पुत्र हूं. मेरा अहित और विरोध करने वाले असमय मौत के शिकार हो जाते हैं. तो कभी मुख्यमंत्री पर कइ आरोप. कुछ मामले तो अदालत तक पहुंच गए हैं.

गोड्डा विधायक अमित मंडल की शादी
साल के जाते जाते गोड्डा विधायक अमित मंडल को हल्दी लगी और उन्होंने गुपचुप कोलकाता में शादी रचा कर गोड्डा के लोगों को चौंका दिया. शादी की खबर लोगों को एक वायरल तस्वीर से लगी. शादी बांका अमरपुर के एमबीए की छात्रा शिवानी हुई है. बाद में अमित मंडल ने कोरोना का हवाला देते हुए कहा कि कोरोना के बाद वह अपने पैतृक गांव में ग्रैंड पार्टी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details