गिरीडीह: जमुआ -चकाई मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के पथराटांड़ गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के छेवाशिमर गांव के अशोक सोरेन उर्फ सुजीत के रूप में हुई है.
गिरिडीह: ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक युवक की मौत - पथराटांड़ गांव के पास सड़क दुर्घटना
गिरिडीह के देवरी में एक ट्रक ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. पुलिस के पहुंचने के बाद जाम हटवाया गया.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीह में एक किसान की हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार सुजीत सोरेन और उसके पिता बाइक से चकाई के बिंझा स्थित अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे. इसी क्रम में पथराटांड़ के पास बाइक को ट्रक ने चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही सुजीत सोरेन की मौत हो गई. वहीं उसके पिता बलगु सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए अस्पलाल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजवाया. वहीं ग्रामीणों को लाख समझाने के बाद जाम हटाया गया.