गिरिडीहःजिला के गावां में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. महिला की हत्या डायन बिसाही के आरोपी में किये जाने की बात सामने आ रही है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना गावां थाना इलाके के खेसनरो गांव की है. मृतका खेसनरो गांव की निवासी है.
गिरिडीहः डायन बिसाही के आरोप में महिला की हत्या, पीट-पीटकर ली जान - गिरिडीह में अंधविश्वास में महिला की हत्या
15:24 August 17
डायन बिसाही के आरोप में महिला की हत्या, पीट-पीटकर ली जान
डायन कहकर लोग करते थे प्रताड़ित
घटना के संदर्भ में बताया गया कि महिला पर पूर्व से ही डायन का आरोप लगा कर कुछ लोग प्रताड़ित कर रहे थे. सोमवार को अचानक हाथों में लाठी-डंडा, फरसा लेकर कई लोग आए और महिला पर हमला बोल दिया. महिला को बेरहमी से पीटा गया और बाद में धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी गयी.
'बहन को नहीं बचा पाया'
मृतका के भाई का कहना है कि उसने अपनी बहन को बचाने का प्रयास किया तो लोगों ने उसपर ही हमला कर दिया और उसे भी जमकर पीटा. इधर मामले की जानकारी पर एसपी अमित रेणु जांच के लिए खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह को भेजा. एसपी ने कहा कि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है. महिला को पीट-पीटकर मार दिया गया है. डायन बिसाही की भी बातें कही जा रही है. अभी जांच के बाद पूरी तस्वीर साफ होगी.