गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के बरवाडीह में एक महिला की संदेहास्पद हालत में मौत हो गई है. परिजनों ने इसे हत्या बताया है. परिजनों का कहना है कि ससुरालवाले दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित करते थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गिरिडीहः महिला की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
दहेज को लेकर सख्त कानून होने के बावजूद महिला प्रताड़ना की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. एकबार फिर दहेज हत्या का मामला सामने आया है. जहां केवल 20 हजार के लिए जान लेने की बात कही जा रही है.
अफसाना परवीन पचंबा थाना इलाके के तेलोडीह निवासी तजमुल अंसारी की पुत्री थी. परिजनों का कहना है कि एक साल पहले अफसाना की शादी बरवाडीह के गाजी नगर निवासी जसीम अंसारी से की गई थी. शादी के वक्त दहेज दिया गया था. बावजूद इसके 20 हजार रुपये की डिमांड की जा रही थी.
तजमुल अंसारी ने बताया कि मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने अफसाना की हत्या कर दी. बाद में शव को फंदे पर लटका कर आत्महत्या साबित करने की कोशिश की जा रही है.
वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुटी है.