गिरिडीह:जिला भू-अर्जन कार्यालय की मनमानी और सड़क चौड़ीकरण का काम कर रही दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के अधिकारी सुनील राय के खिलाफ कुलगो गांव के रैयतों ने मोर्चा खोलने का मन बना लिया है. साथ ही कंपनी और प्रशासन से आर-पार की लड़ाई लड़ने की चेतवनी दी है.
कंपनी और जिला प्रशासन की मनमानी के खिलाफ बैठक
इस मामले को लेकर रविवार को सिक्स लेन निर्माण के लिए अधिग्रहीत जमीन के भू-स्वामियों ने कुलगो शिव मंदिर के पास एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता कुलगो उत्तरी के मुखिया जयकांत महतो ने की. बैठक में उपस्थित रैयतों को कहना था कि बगैर मुआवजा दिये कंपनी के अधिकारी प्रशासन के सहयोग से रैयतो के मकान को तोड़ने पर आतुर है. कंपनी की ओर से मकान खाली करने को लेकर प्रचार भी कराया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक रैयतों को मुआवजा राशि नहीं दिया जायेगा, तब तक रैयत अपना मकान और जमीन खाली नहीं करेंगे. इसका कारण है कि रैयतों के पास रहने की जमीन और ना मकान है. साथ ही इसके अलावा अपने मांगों को लेकर रैयत डुमरी अनुमंडलाधिकारी और जिला के उपायुक्त से मिल कर समस्या को रखेंगे, यदि जिला प्रशासन की ओर से रैयतो के पक्ष में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो वे आगे की रणनीति तैयार कर चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे.