झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिला परिषद उम्मीदवार के समर्थकों ने किया रोड जाम, पुनर्मतगणना की मांग - गिरिडीह में पंचायत चुनाव

गिरिडीह में पंचायत चुनाव के नतीजे आने पर कहीं जश्न और कहीं मायूसी देखने को मिली. लेकिन बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में जिला परिषद उम्मीदवार के समर्थकों ने रीकाउंटिंग की मांग को लेकर रोड जाम (road jam for demanding recounting) कर दिया. बता दें कि बगोदर पश्चिमी भाग संख्या के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार शत्रुध्न प्रसाद मंडल 13 वोट से चुनाव हार गए हैं. दुर्गेश कुमार निर्वाचित हुए हैं.

villagers-road-jam-for-demanding-recounting-in-giridih
गिरिडीह

By

Published : Jun 2, 2022, 9:55 PM IST

Updated : Jun 2, 2022, 10:33 PM IST

गिरिडीहः पुनर्मतगणना की मांग को लेकर बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में जिला परिषद उम्मीदवार के समर्थकों द्वारा गुरुवार को रोड जाम कर (road jam in Giridih) दिया गया. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, थाना प्रभारी नीतीश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाते हुए जाम हटाने का अनुरोध किया. लेकिन समर्थक पुलिस की अपील को ठुकराते हुए रोड पर डटे रहे.

गिरिडीह में पंचायत चुनाव के नतीजे आने पर बगोदर पश्चिमी भाग संख्या के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार शत्रुध्न प्रसाद मंडल 13 वोट से चुनाव हार गए हैं और दुर्गेश कुमार निर्वाचित हुए हैं. बगोदर प्रखंड जिला परिषद भाग 28 का परिणाम घोषित होने के बाद तीनों दिनों से बगोदर में हाय-तौबा मचा हुआ है. जिला परिषद सदस्य पद के लिए दुर्गेश कुमार के निर्वाचित होने की प्रशासनिक घोषणा के बाद दूसरे नंबर पर और 13 वोट से चुनाव हारे जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार शत्रुध्न प्रसाद मंडल के समर्थकों के द्वारा मतगणना के पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. समर्थकों के द्वारा पुनर्मतगणना की मांग की जा रही है.

देखें पूरी खबर

उनकी मांगों पर प्रशासन के द्वारा बुधवार को दोपहर में मतगणना का री-चेक भी किया गया. जिसमें दुर्गेश पुनः 13 वोट से निर्वाचित घोषित हुए. इधर गुरुवार को दोपहर ढाई बजे उनके समर्थक अटका में जीटी रोड पर उतर आए और मतगणना पर सवाल उठाते हुए एवं री-काउंटिंग की मांग को लेकर जीटी रोड को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर आला अधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे एवं लोगों को समझाते हुए रोड जाम हटाने का अनुरोध किया. मगर लोग रोड से हटने को तैयार नहीं हुए.

रोड जाम करते ग्रामीण

इधर जाम हटाने को लेकर प्रशासन के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है लेकिन लोग रोड से हटने को तैयार नहीं हुए. इतना हीं नहीं ग्रामीणों के द्वारा पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गयी. इधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए. एक तरफ लोग रोड से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं जबकि दूसरी तरफ पुलिस जाम हटाने का प्रयास में जुटी हुई है. पुलिस बल के द्वारा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए डराने का भी प्रयास किया गया मगर लोगों में उतना ही आक्रोश बढ़ता गया.

सड़क पर गाड़ियों की लगी लंबी कतार

मौके पर एसडीपीओ नौशाद आलम, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ हीरा कुमार, थाना प्रभारी नीतीश कुमार, सीआई प्रमोद पासवान, सअनि अजय सिंह, रजनीश कुमार, वेद प्रकाश पांडेय, मदूसुदन राउत, संजीत मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात हैं.

लोगों को समझाने का प्रयास करते अधिकारी

क्या है मामलाः अटका निवासी शत्रुध्न प्रसाद मंडल बगोदर पश्चिमी भाग 28 से जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव लड़े थे. चुनाव के तीन दिन पूर्व एक मामले में गिरिडीह पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. चुनाव संपन्न हुआ और 31 मई को मतगणना के बाद परिणाम आया जिसमें दुर्गेश कुमार 13 वोट से निर्वाचित हुए. इसके बाद शत्रुध्न प्रसाद मंडल के समर्थकों के द्वारा रात्रि में हीं मतगणना कैंपस में हो-हल्ला किया गया.

दूसरे दिन 1 जून को समर्थकों की मांग के बाद जिला परिषद के वोटों का री-चेक हुआ जिसमें दुर्गेश कुमार पुनः 13 वोट से निर्वाचित हो गए. तीसरे दिन गुरुवार को समर्थकों के द्वारा एक बार फिर री-काउंटिंग की मांग को लेकर रोड पर उतर गए और दोपहर ढाई बजे के करीब रोड को जाम कर दिया जो देर रात्रि तक जाम जारी था. इधर जाम के कारण जीटी रोड के दोनों लेन पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही.

Last Updated : Jun 2, 2022, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details