झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आदिवासी युवती की हत्या के विरोध लोगों ने मार्च निकाला, कहा- फेल है सरकार

धनबाद के टुंडी में आदिवासी युवती की हत्या के विरोध में गिरिडीह में लोगों ने मार्च निकाला. आक्रोश जताते हुए उन्होंने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस घटना को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार विधि-व्यवस्था फेल है.

villagers-protest-against-murder-of-tribal-girl-in-tundi
युवती की हत्या

By

Published : Apr 3, 2022, 10:45 PM IST

गिरिडीहः धनबाद के टुंडी में युवती के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या से आदिवासी समाज में आक्रोश देखा जा रहा है. लोग इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. इस हत्याकांड के विरोध में गिरिडीह में भी लोगों ने रविवार को मार्च निकाला है. उन्होंने सरकार को फेल करार देते हुए जमकर नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें- Murder in Giridih: 9 साल के बालक की हत्या से लोगों में आक्रोश, कैंडल मार्च निकालकर फांसी की मांग


बीते 28 मार्च को गिरिडीह से सटे धनबाद जिला के टुंडी की एक आदिवासी युवती की हत्या कर दी गई थी. युवती का शव नग्न अवस्था में मिला था, ऐसी संभावना व्यक्त की गयी कि दुष्कर्म के बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया था. दिल दहला देनेवाली इस घटना से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. मृतका आदिवासी थी ऐसे में आदिवासी समाज खासे गुस्से में हैं. रविवार को इस गुस्से का इजहार आदिवासी समाज के लोगों ने कैडल मार्च निकाल कर किया.

जानकारी देते आदिवासी नेता

आदिवासी छात्र संघ के बैनर तले निकाले गए इस मार्च में लोग न्याय की मांग की. लोगों का कहना है कि यह घटना सभी समाज को कलंकित करने वाला है. ऐसे में दोषियों को हर हाल में गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की दरकार है. इस मार्च में शामिल आदिवासी नेता सिकंदर हेंब्रम ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब से हेमंत सरकार आयी है तब से दुष्कर्म की घटना लगातार हो रही है. आदिवासी महिलाएं ही इसकी शिकार हुईं हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों को हर हाल में गिरफ्तार करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details