गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र के नुरंगो गांव में शनिवार की शाम लगभग 6 बजे ग्रामीणों ने एक मानसिक रोगी की पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के शक में उसकी पिटाई की. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे ग्रामीणों के बीच से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज किया गया.
घटना के संबंध में बताया गया कि मानसिक रोगी शनिवार की शाम को गांव की एक नदी के पास खड़ा था. उसकी मनोदशा देखकर कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया और बच्चा चोर होने की बात कहकर शोर मचाने लगे. इस शोर के दौरान ग्रामीण भी वहां आ गए. जिसके बाद सभी ने उसकी पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद मानसिक रोगी को गांव में ही बैठा कर रखा गया था. इस बीच मामले की जानकारी मिलते ही डुमरी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने उस शख्स को भीड़ से निकाल कर डुमरी अस्पताल पहुंचाया.