झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: गांव से दूर पहाड़ी पर बन रहा आंगनबाड़ी केंद्र, लोगों ने किया विरोध - Villagers angry over construction of Anganwadi center

गांव से दूर पहाड़ी पर आंगनबाड़ी केंद्र का भवन का निर्माण होने से ग्रामीण नाराज हो गए हैं. गिरिडीह के तिसरी में लोगों ने इस भवन निर्माण कार्य को रोक दिया है.

Villagers angry over construction of Anganwadi center building on the hill
भवन का निर्माण करते लोग

By

Published : Mar 17, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 12:48 PM IST

गिरिडीह: गांव से लगभग एक मिल दूर पहाड़ी पर आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण होने से ग्रामीण नाराज हैं. सोमवार को ग्रामीणों ने इस भवन निर्माण कार्य को रोक दिया. यह मामला तिसरी प्रखंड अंतर्गत खटपोक पंचायत के दिवानजोत पचरुखी गांव का है. सोमवार को निर्माण स्थल पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक दिया.

देखें पूरी खबर

इस मामले पर जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष नारायण यादव ने कहा भवन का निर्माण गांव से दूसरी जगह पर होने का विरोध पहले भी किया था, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. इसकी शिकायत डीसी और बीडीओ से भी की गई है लेकिन स्थल नहीं बदला गया.

ये भी देखें-रांची: थानेदार ने चोरी के पैसों का किया गबन, अब होंगे सस्पेंड

ग्रामीण राधे साव ने कहा जिस स्थान पर केंद्र का निर्माण किया जा रहा है, वह स्थान गांव से लगभग एक मील दूर है. पहाड़ी पर भवन बनने से छोटे बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओं को भी परेशानी होगी. इधर, संवेदक मन्नू यादव ने कहा ग्रामीणों के गांव के अंदर जमीन नहीं दी गयी है. इसके बाद गांव के किनारे भवन का निर्माण शुरू किया गया.

Last Updated : Mar 17, 2020, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details