गिरिडीह: गांव से लगभग एक मिल दूर पहाड़ी पर आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण होने से ग्रामीण नाराज हैं. सोमवार को ग्रामीणों ने इस भवन निर्माण कार्य को रोक दिया. यह मामला तिसरी प्रखंड अंतर्गत खटपोक पंचायत के दिवानजोत पचरुखी गांव का है. सोमवार को निर्माण स्थल पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक दिया.
इस मामले पर जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष नारायण यादव ने कहा भवन का निर्माण गांव से दूसरी जगह पर होने का विरोध पहले भी किया था, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. इसकी शिकायत डीसी और बीडीओ से भी की गई है लेकिन स्थल नहीं बदला गया.