गिरिडीहः गिरिडीह एसपी अमित रेणू इन दिनों एक्शन में हैं. शनिवार शाम को एसपी अपने अंगरक्षकों के साथ अचानक निकल पड़े और जगह-जगह रूककर वाहनों की जांच करने लगे. इस दौरान दो पहिया वाहनों के साथ चारपहिया वाहनों की भी जांच की. लोगों को यातायात नियम का पालन करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान जिले के सभी थाना व ओपी के प्रभारियों को दो-दो स्थानों पर वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया गया. एसपी के इस रूख के बाद जिले के सभी थानों की पुलिस रेस दिखी.
एसपी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, मातहतों को अलर्ट रहने की हिदायत - यातायात नियम
गिरिडीह एसपी अमित रेणू ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सभी को यातायात नियम पालन करने की हिदायत दी.
ये भी पढ़ें-गोमो रेलखंड पर आरयूबी काम के चलते जनवरी-फरवरी में कई ट्रेन निरस्त, कई का रूट बदला
अपराधियों पर नजरः इस जांच के दौरान एसपी ने मातहतों को अपराधियों पर नजर रखने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि सभी अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.इससे पहले 21 जनवरी से 27 जनवरी तक जिले में कई नक्सली घटनाएं हुईं थीं. मोबाइल टॉवर से पुल तक को नक्सलियों ने उड़ा दिया था. एक जगह रेल पटरी पर भी विस्फोट किया था. इन नक्सली घटना को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं अभी तीन और संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा है.