गिरिडीहः अलग अलग घर की दो महिलाओं ने आत्महत्या की है. घटना घोड़थंबा ओपी क्षेत्र अंतर्गत जेरूवाडीह के चांगोसिंगा ग्राम की है. मृतकों में एनुल अंसारी की 30 वर्षीय पुत्री सबीरा खातून ( पति मो. सनाहूल अंसारी) और 25 वर्षीय सोनिया खातून पति मो. सलाउद्दीन अंसारी थी. बताया जाता है कि पहले सोनिया खातून ने और इसके कुछ घंटे बाद इसी गांव में रह रही सबीरा खातून ने आत्महत्य कर ली.
ये भी पढ़ेंः Operation Against Naxalites in Parasnath: सीआरपीएफ के जवान मारपीट के आरोपों से घिरे, कार्रवाई की मांग
अस्पताल में सोनिया ने तोड़ा दमःबताया जाता है कि सोनिया खातून की तबीयत बिगड़ने लगी तो घरवाले उसे लेकर घोड़थंबा स्थित निजी क्लिनिक पहुंचे. यहां से उसे रेफर कर दिया गया. तब परिजन उसे रेफरल अस्पताल राजधनवार ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में सोनिया खातून की सास ने बताया कि शनिवार को बहू सोनिया की मां भी घर आयी थी और हमलोग साथ में आलू कोड़कर घर आये थे. बाद में बहू द्वारा जहर खाने की सूचना मिली. इसकी सूचना देवरी प्रखंड के किसगो हटिया गए उसके पति और ससुर अनवर अंसारी को दी गयी. बाजार से लौटकर आने के बाद अनवर अंसारी सहित अन्य लोग उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गयी. दूसरी तरफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने आये परिजन ने कहा कि घर में मामूली कहासुनी हुई थी जिसके बाद सोनिया ने यह कदम उठाया.