झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के एक ही गांव में दो महिलाओं ने की आत्महत्या, परिजनों ने कहा- घरेलू विवाद में दी जान - गिरिडीह के एक गांव में दो महिलाओं ने की आत्महत्या

गिरिडीह के एक गांव की दो महिलाओं ने अपने अपने घर में आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं दोस्त थीं.

Two women committed suicide in same village of Giridih
महिलाओं के लाश

By

Published : Jan 15, 2023, 8:35 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 9:04 PM IST

जानकारी देते परिजन

गिरिडीहः अलग अलग घर की दो महिलाओं ने आत्महत्या की है. घटना घोड़थंबा ओपी क्षेत्र अंतर्गत जेरूवाडीह के चांगोसिंगा ग्राम की है. मृतकों में एनुल अंसारी की 30 वर्षीय पुत्री सबीरा खातून ( पति मो. सनाहूल अंसारी) और 25 वर्षीय सोनिया खातून पति मो. सलाउद्दीन अंसारी थी. बताया जाता है कि पहले सोनिया खातून ने और इसके कुछ घंटे बाद इसी गांव में रह रही सबीरा खातून ने आत्महत्य कर ली.

ये भी पढ़ेंः Operation Against Naxalites in Parasnath: सीआरपीएफ के जवान मारपीट के आरोपों से घिरे, कार्रवाई की मांग

अस्पताल में सोनिया ने तोड़ा दमःबताया जाता है कि सोनिया खातून की तबीयत बिगड़ने लगी तो घरवाले उसे लेकर घोड़थंबा स्थित निजी क्लिनिक पहुंचे. यहां से उसे रेफर कर दिया गया. तब परिजन उसे रेफरल अस्पताल राजधनवार ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में सोनिया खातून की सास ने बताया कि शनिवार को बहू सोनिया की मां भी घर आयी थी और हमलोग साथ में आलू कोड़कर घर आये थे. बाद में बहू द्वारा जहर खाने की सूचना मिली. इसकी सूचना देवरी प्रखंड के किसगो हटिया गए उसके पति और ससुर अनवर अंसारी को दी गयी. बाजार से लौटकर आने के बाद अनवर अंसारी सहित अन्य लोग उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गयी. दूसरी तरफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने आये परिजन ने कहा कि घर में मामूली कहासुनी हुई थी जिसके बाद सोनिया ने यह कदम उठाया.


घर में सबीरा ने की आत्महत्याःसबीरा खातून ने घर में ही आत्महत्या कर ली. सबीरा खातून की मां ने बताया कि सबीरा की शादी तीन वर्ष पूर्व खोरीमहुआ में की थी पर दोनों के आपसी विवाद के कारण यह संबंध टूट गया. जिसके बाद पुनः इसकी शादी डोमचांच के नीरोपहाड़ी में कर दी गई पर वहां भी नही रहती थी और हमलोगों की अनुपस्थिति में इसने आत्महत्या कर ली. जबकि अस्पताल पहुंचे परिजन का कहना था कि घर में मां ने डांटा था. इसी से शायद सबीरा नाराज हो गई और जान दे दी.


घटना की ठोस वजह तलाशने में जुटी पुलिसःदूसरी तरफ एक ही गांव की दो महिला द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने घोड़थंबा ओपी पुलिस को मौके पर भेजा. यहां पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लिया और रविवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया. एसडीपीओ ने कहा कि अनुसंधान में ही पूरे मामले का खुलासा होगा. कहा कि अभी जांच शुरू कर दी गई है.



चर्चा का बाजार गर्मःदूसरी तरफ इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. कई तरह की बात कही जा रही है. यह भी चर्चा है कि दोनों में अच्छी दोस्ती थी. अब घटना की सच्चाई क्या है यह तो अनुसंधान में ही साफ हो सकेगा लेकिन परिजन इसे मृतकों द्वारा गुस्से में उठाया गया कदम बता रहे हैं.

Last Updated : Jan 15, 2023, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details