गिरिडीहः नगर थाना पुलिस ने चार दिनों पूर्व हुई चोरी की घटना का खुलासा कर लिया है. मामले में पुलिस ने आजादनगर निवासी आरोपी पंकज हांड़ी के साथ चोरी का सामान खरीदने के आरोपी बीबीसी रोड निवासी दीपक पंडित को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
इसे भी पढ़ें-बिहार निवासी से गिरिडीह में हुई कार लूट का पुलिस ने किया खुलासा, उत्तर प्रदेश से 1 आरोपी गिरफ्तार
28 फरवरी को हुई थी वारदात
दरअसल 28 फरवरी की रात को आजाद नगर निवासी अनूप सिन्हा के घर में चोरी हुई थी. चोरों ने एलईडी, जेवरात समेत कई सामानों पर हाथ साफ किया था. इस मामले को लेकर अनूप के चाचा हरीश कुमार सिन्हा के आवेदन पर 2 मार्च को नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी. इस एफआईआर के बाद मामले की जांच शुरू हुई.
चोरी का सामान बरामद
पुलिस को 6 मार्च को यह पता चला कि इस घटना को अंजाम देने में पंकज हांड़ी का हाथ है और वह चोरी के जेवरात को खपाने धनबाद जा रहा है. इस सूचना के बाद स्टेशन रोड में छापेमारी कर पंकज को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से चोरी के जेवरात बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक, पंकज ने बताया कि उसके साथ चोरी में देवा हाड़ी भी शामिल था. ऐसे में देवा के घर में छापेमारी की गई तो इसके यहां से भी जेवरात की बरामदगी की गई. पूछताछ में पता चला कि उसने चोरी के बाद एलईडी टीवी को बीबीसी रोड निवासी दीपक पंडित के पास तीन हजार में बेचा है. इसके बाद दीपक पंडित के यहां छापेमारी की गई और उसके घर से एलईडी टीवी को बरामद किया गया.