गिरिडीह: गावां थाना इलाका के मानपुर में लाइसेंसी गन से गोली चलने से पूर्व सांसद डॉ रविंद्र राय के चालक समेत दो लोग घायल हो गए. भाजपा नेता के द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखने के दौरान लाइसेंसी गन से अचानक फायरिंग हो गई.
घटना के बारे में बताया जाता है कि पूर्व सांसद गुरुवार को क्षेत्र का दौरा करने के साथ-साथ पिहरा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उनके साथ भाजपा नेता सुबोध राय भी उपस्थित थे. वहीं, कार्यक्रम के बाद वे हजारीबाग के मानपुर के एक दुकान में बैठे थे, जहां उनके साथ उसी दुकान में सुबोध राय भी थे.
वहीं, जिस स्थान पर दोनों बैठे थे वहीं पर लाइसेंसी गन रखी थी. बताया जाता है कि गन उठाने के क्रम में ही अचानक फायरिंग हो गयी और गोली दुकान के फर्श में लगी. जिससे फर्श के टुकड़े उड़कर वहां बैठे बीजेपी कार्यकर्ता उपेंद्र सिंह और पूर्व सांसद रवींद्र राय के ड्राइवर की गर्दन में जा लगे. इस घटना में उपेंद्र को मामूली चोट लगी, लेकिन पूर्व सांसद के ड्राइवर के गर्दन में गंभीर चोट लग गयी.
ये भी पढ़ें-पैसों के लेनदेन से तंग आकर युवक ने खुद के सिर में मारी लोगी, मौत
वहीं, आनन-फानन में दोनों को राजधनवार रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद वाहन के ड्राइवर को रांची रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद के ड्राइवर की स्थिति अभी खतरे से बाहर है. इस मामले पर बीजेपी नेता सुबोध राय से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि गन को उठाकर रखने के क्रम में मिस फायर हुआ है.