गिरीडीहः जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के अमरा पंचायत स्थित पिपराडीह गांव में वज्रपात की चपेट से आने से दो युवक की मौके पर मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वज्रपात की खबर सुन घटना स्थल पहुचे ग्रमीणों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवक का उपचार चलाया जा रहा है.
गिरिडीह में वज्रपात से दो लोगों की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
गिरिडीह के निमियाघाट थाना क्षेत्र में वज्रपात के चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज जारी है.
घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों के हृदय विदारक रुदन से पूरा माहौल मानो गमगीन हो गया. घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि निमियाघाट थाना क्षेत्र के टेंगरकला निवासी राजेश हेंब्रम, कामदेव हेंब्रम और लखन साव गांव के खेत मे अपने मवेशी को देखने गए थे. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई और तीनों युवक बारिश से बचने के लिए पास के एक पेड़ के नीचे जा खड़े हुए. इसी दौरान आसमान से तेज आवाज के साथ वज्रपात हुई और तीनों युवक उसकी चपेट में आ गए. इस दौरान घटनास्थल पर ही राजेश हेंब्रम और कामदेव हेंब्रम की मौत हो गई और लखन साव घायल हो गया. बताया जाता है कि जिस पेड़ में वज्रपात हुई उस पेस का कुछ अंश आस-पास पसरा हुआ था. घटना की खबर सुन मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य बासुदेव महतो ने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद की बात कही. जीप सदस्य महतो ने इस दौरान सरकार से आपदा राहत कोष से परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गिरीडीह भेज दिया है.
बता दें कि लगातर एक सप्ताह के अंदर मौसम के रुख बदलने और बारिश के साथ वज्रपात होने से चार लोगों की मौत हो चुकी और तीन घायल हो चुके हैं.