गिरिडीह: तिसरी प्रखंड के पदनाटांड़ निवासी दो भाई अंशु कुमार और चंदन कुमार पिछले दो दिनों से लापता हैं. दोनों के लापता होने से परिजन परेशान हैं. इस बीच बिहार के गरही डैम के समीप लापता चंदन का पर्स मिला है. जिसके बाद से परिजनों की चिंता बढ़ गई है. दोनों लड़के के मामा प्रमोद बर्णवाल ने इसकी लिखित सूचना बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना पुलिस को दी है.
ये भी पढ़े-दो दिनों से लापता बच्चे का शव खदान में तैरता मिला, NDRF टीम ने बाहर निकाला
ऐसे हुए लापता
पूरे मामले पर लापता अंशु कुमार और चंदन बर्णवाल के परिजनों ने बताया कि दोनों भाई बाइक पर सवार होकर पदनाटांड़ गांव से डोरंडा के लिये निकले थे. दोनों ने शाम तक लौट आने की बात कही थी. चंदन बर्णवाल की पत्नी प्रिया देवी ने बताया कि मंगलवार को डोरंडा पैसा लाने गए थे. दो बजे के बाद दोनों का फोन नहीं लगने लगा. शाम तक जब घर नहीं आये तो चिंता होने लगी. इस बीच बुधवार को बिहार के गरही डैम के पास एक पर्स मिलने की सूचना फोन से मिलने पर मामा प्रमोद बर्णवाल गए और पर्स की पहचान की.