झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जीटी रोड पर खड़े ट्रक से टकराया टैंकर, ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा - GIRIDIH NEWS

गिरिडीह के जीटी रोड पर ट्रक और टैंकर की टक्कर हो गई (Truck and Tanker Collision in Giridih). इस हादसे में टैंकर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

Truck and Tanker Collision in Giridih
Truck and Tanker Collision in Giridih

By

Published : Oct 14, 2022, 7:46 AM IST

गिरिडीह: बगोदर में गुरुवार को जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में एक खड़े ट्रक को टैंकर ने टक्कर मार दी (Truck and Tanker Collision in Giridih). हादसे के बाद गाड़ी के केबिन में ही ड्राइवर फंस गया. पुलिस-प्रशासन के प्रयास के बाद गंभीर स्थिति में उसे गाड़ी से बाहर निकाला गया. प्राथमिक इलाज के लिए बगोदर सीएचसी ले जाया गया. मगर ड्राइवर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें:गिरिडीह में राजस्थान से देवघर जा रही टूरिस्ट बस पलटी, 12 घायल

ट्रक और टैंकर में टक्कर: जब ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया तो डाक्टरों ने उसकी जांच की. तब उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक का नाम राजकुमार सिंह है. वह बिहार के छपरा का रहने वाला था. पुलिस शव को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. कहा जा रहा है कि टायर ब्लास्ट होने के कारण एक ट्रक जीटी रोड पर खड़ा था. इसी बीच पीछे से आ रहे टैंकर की टक्कर उस ट्रक से हो गई.

क्या है पूरा घटनाक्रम: घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार दल- बल के साथ पहुंचे थे. इधर जीटी रोड पर खड़े ट्रक के खलासी धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि 'हम बनारस से गेहूं लेकर बरवाअड्डा के लिए जा रहे थे. इसी बीच ट्रक का एक टायर ब्लास्ट कर गया. ड्राइवर ने ट्रक को रोड पर खड़ा कर दिया. हम दोनों ट्रक से उतरकर यह देख ही रहे थे कि कौन सा टायर ब्लास्ट हुआ है, इसी बीच पीछे से आ रहे टैंकर ने ट्रक के पीछे ठोकर मार दी. इधर ट्रक को ठोकर मारने के बाद टैंकर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इसके कारण ड्राइवर केविन में ही फंस गया.'

ट्रक ड्राइवर की लापरवाही ने ली जान:टायर ब्लास्ट होने के बाद ट्रक के ड्राइवर ने अगर गाड़ी को जीटी रोड के बजाय रोड के किनारे खड़ा किया होता, तब टैंकर के ड्राइवर की मौत नहीं हुई होती. लेकिन टायर ब्लास्ट होने के बाद ट्रक चालक ने रोड पर ही गाड़ी को खड़ा कर दिया. जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां सड़क थोड़ी घुमावदार भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details