झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CAA के समर्थन में निकला एक हजार फीट लंबा तिरंगा जुलूस, BJP, विहिप और बजरंग दल का रहा सहयोग

सीएए के समर्थन में गुरुवार को गिरिडीह के बगोदर में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. समर्थन जुलूस के दौरान एक हजार फीट लंबे तिरंगे के साथ बगोदर में जुलूस निकाली गई. जुलूस का आयोजन बगोदर बस स्टैंड से किया गया. जुलूस के दौरान पूर्व सांसद रवींद्र राय और विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय प्रचारक उपदेश राणा सहित हजारों लोग उपस्थित रहे.

Tiranga procession in support of CAA in giridih
सीएए का समर्थन जुलूस

By

Published : Feb 6, 2020, 11:32 PM IST

गिरिडीह: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में गुरूवार को बगोदर में विशाल तिरंगा यात्रा और समर्थन जुलूस का आयोजन किया गया. जुलूस के दौरान एक हजार फीट लंबे तिरंगा के साथ हजारों लोग सीएए के समर्थन जुलूस में नारेबाजी की. राष्ट्रवादी मंच के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी, विहिप और बजरंग दल का पूरा सहयोग रहा.

देखें पूरी खबर

सीएए के समर्थन जुलूस के दौरान एक हजार फीट लंबे तिरंगे के साथ बगोदर में जुलूस निकाली गई. बगोदर बस स्टैंड में सभा का आयोजन किया गया. राष्ट्रवादी मंच के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी, विहिप और बजरंग दल का पूर्ण समर्थन रहा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान सभा का संचालन राष्ट्रवादी मंच के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने किया.

देश को तोड़ने की चल रही है राजनीति

सीएए के समर्थन जुलूस कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय ने कहा कि देश को फिर से गुलाम बनाने की गहरी साजिश रची जा रही है. सीएए और एनआरसी बिल पर राजनीति किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बिल से हिंदुस्तान के किसी भी मुसलमान समुदाय के लोगों को नागरिकता छीनने जैसी तथ्य बेबुनियाद है. उन्होंने यह भी कहा कि इन दिनों दिल्ली के शाहीन बाग में पैसा बांटकर विपक्षी पार्टियां धरना प्रदर्शन करवा रही है और उनके इस साजिश में मुस्लिम बहन फंस गई है.

झूठी अफवाह फैलाने में जुटे हैं देश के जयचंद

समर्थन जुलूस में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय प्रचारक उपदेश राणा ने कहा कि सीएए और एनआरसी का विरोध वही लोग कर रहे हैं, जो देश को बांटने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने कहा कि इन दिनों देश में कुछ जयचंद हैं, जो देश में झूठी अफवाह फैलाकर सीएए का विरोध करवा रहे हैं. उपदेश राणा ने दिल्ली के शाहीन बाग को तोहिन बाग की संज्ञा दी है. वहीं उन्होंने कहा कि सीएए से किसी की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी और ये देश में ने की है और यह कानून लागू रहेगा. इस दौरान बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि सीएए और एनआरसी कानून के नाम पर देशभर में मुसलमानों को बरगलाने का काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- चाईबासाः PLFI कमांडर सुजीत कुमार राम के दस्ते का एक सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

समर्थन में बंद रही दुकानें

राष्ट्रवादी मंच के बैनर तले सीएए के समर्थन में आयोजित तिरंगा यात्रा और सभा का समर्थन बगोदर के व्यवसायियों ने भी किया. सीएए का समर्थन करने वाले व्यवसायियों ने गुरुवार को अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा.

पुलिस-प्रशासन रही मुस्तैद

सीएए के समर्थन में राष्ट्रवादी मंच की ओर से आयोजित तिरंगा यात्रा और सभा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखी. सुबह 10 बजे के बाद पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात थे. इसके अलावा एसडीएम राम कुमार मंडल, एसडीपीओ विनोद कुमार महतो, पुलिस इंस्पेक्टर आर एन चौधरी, बीडीओ रवींद्र कुमार, सीओ आशुतोष कुमार ओझा, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह अलावा पुलिस- प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी तैनात थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details