झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में थाना में सुसाइड मामले में एसपी ने की कार्रवाई, थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित - गिरिडीह

सरिया थाना में हुए सुसाइड मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही जाच के लिए डीसी को लेटर लिखा है.

एसपी ने की कार्रवाई

By

Published : Feb 22, 2019, 2:24 PM IST

गिरिडीहः सरिया थाना के एक कमरे में दिल्ली के युवक की मौत के मामले में एसपी ने कार्रवाई की है. मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी समेत तीन को निलंबित कर दिया है. जांच के बाद यह कार्रवाई की गयी है.

देखिए पूरी खबर

बुधवार की रात को सरिया थाना इलाके के बागोडीह के एक घर में कथित तौर पर चोरी के उद्देश्य से दाखिल हुए एक 40 वर्षीय शख्स को लोगों ने पकड़ लिया. उसे सरिया थाना में रखा गया था. यहीं पर एक कमरे में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. बाद में मृतक की पहचान नई दिल्ली के संगम विहार निवासी शकील अहमद के तौर पर की गयी.

इधर मामले की जानकारी होने के बाद एसपी सुरेंद्र कुमार झा सरिया थाना पहुंचे. यहां पर मामले की जांच की गयी. जांच में पुलिस अधिकारियों की लापरवाही उजागर होने के बाद गुरुवार को थाना प्रभारी विकास पासवान, एएसआई केपी सिंह और चौकीदार भुनेश्वर ठाकुर को निलंबित कर दिया गया.

मजिस्ट्रेट से कराई जाएगी जांच
इधर एसपी ने कहा कि घटना के बाद दंडाधिकारी द्वारा ही मृतक के शव का इक्वेस्ट किया गया. वहीं मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ही शाम को शव का पोस्टमार्टम हुआ. जबकि इस मामले की जांच मजिस्ट्रेट से कराने के लिए डीसी को लेटर लिखा गया है. एसपी ने कहा कि जांच में पूरी पारदर्शिता रखी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details