गिरिडीह: जिले में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए. जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हैं, जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
गिरिडीह में सड़क हादसों में 3 की मौत, पांच शख्स घायल - झारखंड न्यूज
सड़क हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि अन्य 5 लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
देवघर के जगदीशपुर निवासी साजिद अंसारी, सोहराब शेख अपने तीन साथियों के साथ मधुपुर सवारी ट्रेन से महेशमुंडा रेलवे स्टेशन पर साइकिल के साथ उतरे. पांचों लोग साइकिल से ही गिरिडीह कोलियरी जा रहे थे. इसी बीच अज्ञात वाहन ने इन पांचों को धक्का मार दिया. जिसमें तीन मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
वहीं बंदरकुप्पी में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है.