गिरिडीहःजिले मेंतीन नक्सलियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों को लेकर मुकदमा चलाया जाएगा. इसको लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने अभियोजन चलाने की स्वीकृति के लिए एक प्रस्ताव बनाकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को भेजा है. डीसी ने कांड के प्राथमिकी में अभियुक्त श्याम हेम्ब्रम, किशुन किस्कु और मरांग दा उर्फ काल किशोर हेम्ब्रम उर्फ कल्लु के खिलाफ अभियोजन स्वीकृत्यादेश पारित करने की अनुशंसा की है. इसके साथ ही अभियोजन स्वीकृत्यादेश शीघ्र निर्गत करने का अनुरोध किया है.
गिरिडीह: तीन नक्सलियों पर चलेगा गैरकानूनी गतिविधियों का मुकदमा, स्वीकृति के लिए DC ने भेजा प्रस्ताव - डीसी राहुल कुमार सिन्हा
गिरिडीह के तीन नक्सलियों पर गैरकानूनी गतिविधियों का मुकदमा चलाया जाएगा. डीसी ने सरकार के अपर मुख्य सचिव से अभियोजन चलाने की स्वीकृति मांगी है. इसके लिए डीसी ने एक प्रस्ताव भेजा है.
इसे भी पढ़ें-चतरा में नक्सलियों का आतंक जारी, पांच हाईवा वाहन फूंके
क्या था पूरा मामला
यह प्राथमिकी मधुबन थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी भैया राम उरांव के फर्द बयान पर दर्ज की गई थी. प्राथमिकी में छह नक्सलियों को नामजद और 8-10 अन्य अज्ञात भाकपा माओवादी उग्रवादियों को अभियुक्त बनाया गया था. प्राथमिकी अग्नेयास्त्र छुपाकर रखने और उग्रवादी गतिविधि में संलिप्त रहने के आरोप में दर्ज किया गया था. 15 फरवरी 2019 को मधुबन पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया था. इस छापामारी के दौरान बिरनगड्डा जंगल से सब जोनल कमांडर नुनूचंद दस्ता का सहयोगी दुर्गा टुडू पकड़ा गया था. उसकी निशानदेही पर बिरनगड्डा जंगल और पहाड़ी पर एक लोहा का बंकर बरामद किया गया था. बंकर से अलग-अलग हथियार कुल 98 पीस गोली और नक्सल साहित्य बरामद किया गया था.