झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः ओडिशा के अपराधियों ने दिया था लूट की घटना को अंजाम, एक गिरफ्तार - गिरिडिह न्यूज

ओडिशा के अपराधियों ने जिले में लूट की घटना को अंजाम दिया था. गिरिडीह पुलिस ने लूट की घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया है. एसपी अमित रेणू ने बताया कि लूटकांड के आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है.

गिरिडीह
लूट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Mar 31, 2021, 10:56 PM IST

गिरिडीहः ओडिशा के अपराधियों ने जिले में लूट की घटना को अंजाम दिया था. गिरिडीह पुलिस ने लूट की घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही बिहार जा रही शराब की खेप को तिसरी थाने की पुलिस ने बरामद की है.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: गोलीकांड में 8 लोग बने नामजद, एक को भेजा जेल

बेटी की शादी के लिए बैंक से रुपए निकाल कर घर जा रही महिला से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम माइकल गणपति है, जो ओडिशा के जाजपुर जिले के कोराई थाना क्षेत्र के पूर्वाकोट गांव के रहने वाला है. माइकल को घोड़थंबा ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.

ओडिशा से की गई अपराधी की गिरफ्तारी

एसपी अमित रेणू ने बताया कि 22 फरवरी तारानाखो बसगी निवासी शाहीना खातून से लूट हुई थी. शाहीना के शिकायत पर घोड़थंबा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र व इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इस टीम ने तकनीकि सेल के सहयोग लिया. इसके बाद एक अपराधी माइकल गणपति को ओडिशा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने माइकल के पास से लूटे गए 20 हजार रुपए भी बरामद की है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार माइकल के खिलाफ एक व्यापारी से सोना लूटने का मामला कोडरमा के डोमचांच थाना में भी दर्ज है.

जब्त की गई अवैध शराब

इसके साथ ही तिसरी पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के निवासी सुनील साव के दुकान व इसी गांव के विनीत कुमार बर्णवाल की गुमटी में छापामारी की. इस छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब रखने के आरोप में सुनील साव और विनीत बर्णवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details