गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान अभिषेक पंडित के रूप में की गई. घटना बिरनी थाना क्षेत्र के महताडीह का है. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल हो गया है.
बताया जा रहा है कि शनिवार को अभिषेक नहाने के लिए गांव के पास बने तालाब गया हुआ था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. इससे वह बाहर नहीं निकल पाया. बाद में मामले की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को होने पर बच्चे को काफी मशक्कत के बाद तालाब से बाहर निकाला गया. इस दौरान उसकी मौत चुकी थी. मौके पर बीडीओ संजय कुमार गुप्ता ने पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को हिम्मत बंधाई.